ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के निर्मला देशपांडे सभागार में सांस्कृतिक और सहगामी प्रकोष्ठ द्वारा गांधी माह उपलक्ष्य में ‘सोहबत सरपरस्तो की’ के अंतर्गत ‘महात्मा गांधी का समग्र जीवन’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौम्या यादव (सीएमपी) व बेबी (इविवि) प्रथम स्थान, विजय बहादुर एवं रंजीत कुमार ईश्वर शरण महाविद्यालय द्वितीय तथा विपिन कुमार पटेल व सौरभ कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
गुरूवार को उक्त प्रतियोगिता बापू के समस्त जीवन पर आधारित प्रश्नों पर रही। प्रतियोगिता में अन्य महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय से भी प्रतिभागी शामिल हुए थे। टीमों द्वारा उत्तर न बताने पर दर्शक दीर्घा से भी प्रश्न किये गए तथा उत्तर देने वाले विद्यार्थी को पुरस्क़ृत भी किया गया। अंत में तीन टीमों के बीच कई स्तर पर प्रश्न किये गए और तीन टीमों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता घोषित किया गया। इसमें ईश्वर शरण महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ रश्मि जैन एवं डॉ कृष्णा सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
प्रतियोगिता में डॉ अश्विनी देवी संस्कृत विभाग, डॉ दीपिका सिंह विधि विभाग, डॉ अंकित पाठक राजनीती शास्त्र, सांस्कृतिक समिति की सयोजिका डॉ गायत्री सिंह एवं समस्त शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ गायत्री सिंह व मंच संचालन रंजीत नारायण ने किया। प्रतियोगिता के आयोजन में शोधार्थी कुलदीप यादव और शालिनी सिंह का विशेष योगदान रहा।