Logo
Header
img

पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने फिरोजपुर सीमा से पकड़े हथियार

चंडीगढ़, 30 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर सर्च आपरेशन चलाते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर इलाके से हथियारों की खेप बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई हाल ही में बरामद की गई हेरोइन के बाद की है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट करके बताया कि पुलिस तथा बीएसएफ द्वारा मिलकर आपरेशन चलाया जा रहा है। संयुक्त टीम को पांच एके-47 राइफल, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद हुई हैं। डीजीपी के अनुसार हाल ही में 13 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। उसके बाद एक सूचना के आधार पर आपरेशन चलाया जा रहा था। यह उसी का हिस्सा है।
Top