Logo
Header
img

पंजाब: डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घरों व प्रेमियों की सुरक्षा बढ़ाई

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख प्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद पंजाब पुलिस महानिदेशक द्वारा गुरुवार से सिक्योरिटी रिव्यू किया जा रहा है। जिसके चलते गुरुवार शाम पंजाबी फिल्म अभिनेता एवं गायक बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ाई गई। शुक्रवार को पंजाब में डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घरों तथा डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख जिम्मेदारों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। हाल ही में फरीदकोट के कोटकपूरा में डेरा प्रेमी एवं बेअदबी केस के आरोपित प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस को इंटेलिजेंस से कुछ अहम इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार को यह फैसला लिया गया है।
Top