Logo
Header
img

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री ओला की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेने 25 को आएंगी प्रिय

जयपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाली विशाल जनसभा को सम्बोधित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी 25 अक्टूबर को झुंझुनूं आएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि झुंझुनूं की चिड़ावा तहसील के अरड़ावता स्थित इंदिरा गांधी बालिका निकेतन मैदान में 25 अक्टूबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा अनावरण एवं इस अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। चतुर्वेदी ने बताया कि जनसभा से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजकुमार शर्मा, रीटा कुमारी, जेपी चन्देलिया, पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भगवाना राम सैनी, पीसीसी उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी नसीम अख्तर इंसाफ, पीसीसी महासचिव एवं जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुण्डा को सम्मिलित किया गया है।
Top