प्रधानमंत्री आज कृष्णगुरु एकनाम कीर्तन से वर्चुअल जुड़ेंगे
नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व शांति के लिए असम के बारपेटा में आयोजित कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन से वर्चुअल जुड़ेंगे।
इसका आयोजन कृष्णगुरु सेवाश्रम बारपेटा में किया गया है। प्रधानमंत्री शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे ।वो कृष्णगुरु सेवाश्रम के भक्तों को भी संबोधित करेंगे।
परमगुरु कृष्णगुरु ईश्वर ने कृष्णगुरु सेवाश्रम की स्थापना वर्ष 1974 में बारपेटा के गांव नासत्रा में की थी। वे महावैष्णव मनोहरदेव के नौवें वंशज हैं। मनोहरदेव वैष्णव संत श्री शंकरदेव के अनुयायी थे।