भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का वंशवाद नहीं चलेगा। कांग्रेस में जिस तरह सोनिया के बाद राहुल और लगातार वंशवाद चला है, भाजपा में ऐसी परम्परा नहीं है। वे गुरुवार को सूरतगढ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जोशी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा प्रयास रहेगा कि टिकट वितरण में वंशवाद को जगह नहीं दी जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने किसानों की भावनाओं से खेला है। सरकार किसानों से वायदा नहीं निभा पाई। सरकार ने किसानों के हित में काम करने की बजाय उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों से संपूर्ण कर्जा माफ करने का वायदा किया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कर्जा माफी नहीं हो पाने के कारण किसान परेशान हैं। उन्होंने जिले में नहरी पानी के मुद्दे पर कहा कि प्रदेश की सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही है। उन्होंने पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का उल्लेख करते हुए कहा कि इस डायरी में कई काले राज छुपे हैं।