Logo
Header
img

गंगा एक्सप्रेस वे कार्य में गेट से टकरा कर डम्पर चालक सहित दो की मौत

प्रतापगढ़, 22 फरवरी (हि. स.)। जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रात लगभग 11 बजे सड़क पर बने गेट से डम्पर टकरा गया जिसके चलते गेट का मलवा भरभरा कर गिर गया। जिसमें चालक सहित दो लोगों की मौत हो गईl डम्पर का लोडिंग वाला हिस्सा ऊपर की ओर काफी ऊंचाई तक उठा हुआ था जो स्वागत द्वार से टकरा गया। दुर्घटनाग्रस्त डम्पर गंगा एक्सप्रेसवे में कार्यरत था। बुधवार की सुबह दोनों मृतक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संग्रामगढ़ ब्लाक के पास लालगंज कालाकांकर मार्ग से जुड़े रानीगंज कैथौला मार्ग पर एक गेट बना है। इन दिनों निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में सामान की ढुलाई कार्य में लगा डम्पर मंगलवार को खराब हो गया था। इसकी मरम्मत के लिए मऊआइमा मोहम्मदपुर सराय निवासी मैकेनिक फरहान पुत्र मोहम्मद वजीर (30) को बुलाया गया था। मरम्मत में देर होने पर उसी खराब दशा में डम्पर को लेकर मैकेनिक और चालक 58 वर्षीय रमाकांत यादव लक्ष्मीगंज मांधाता सोने के लिए घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित परिसर में जा रहे थे। डम्पर का लोडिंग वाला हिस्सा ऊपर की ओर काफी ऊंचाई तक उठा हुआ था जो स्वागत द्वार से टकरा गया। तेज झटके से विशालकाय गेट डम्पर पर आ गिरा। दोनों लोग दब गए। मलबा हटाए जाने के बाद देखने पर मैकेनिक फरहान और चालक रमाकांत मृत पाए गए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि रात में सड़क पर बने गेट में डम्पर का पिछला हिस्सा टकरा गया जिसके मलबे में दबकर चालक व मैकैनिक की मौत हो गई। डम्पर गंगा एक्सप्रेस वे में कार्य के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Top