बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को कोलार रोड पर मेंटेनेंस का काम किया जा रहा हे। इसके चलते विभिन्न कॉलोनियों में 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मेंटेनेंस का काम सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सुमित्रा परिसर, बांसखेड़ी, सौम्या एवर ग्रीन, शिव जानकी वाटिका, सिग्नेचर ग्रीन,शिवालय अस्पताल के आसपास, , 610 क्वार्टर्स, मान सरोवर कॉलेज के आसपास मेंटेनेंस किया जाएगा, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सागर कुंज, परफ़ेक्ट प्लाजा, जेएसएम टॉवर, बीमाकुंज, क़्वालिटी होम्स सोसायटी, बन्जारी ए सेक्टर एवं आसपास के इलाके में मेंटेंनेंस किया जाएगा। इसके चलते करीब 7 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक पैलेस आर्केड फेस वन, टू और थ्री, फार्च्यून स्टेट सोसायटी, जानकी रेसीडेंसी समेत आसपास के इलाके में मेंटेनेंस होगा, जिसके चलते दो घंटे बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी1