जोहानिसबर्ग, 10 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका बिजली संकट गहराने स्थिति गंभीर हो गई है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने केप टाउन में गुरुवार शाम अपने वार्षिक संबोधन में देश में बिजली संकट के कारण ‘आपदा की स्थिति’ की घोषणा की है।
कोरोनाकाल में देश में घोषित ‘आपदा की स्थिति’ को हटाए जाने के 10 माह बाद यह घोषणा की गई है। रामाफोसा ने कहा कि संकट से तत्काल निपटने के लिए एक बिजली मंत्री नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया मंत्री राष्ट्रीय ऊर्जा संकट समिति के काम देखने के साथ-साथ बिजली संकट से निपटने के लिए सभी पहलुओं पर गौर करेगा।