मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य के विधानसभाओं के पुनर्गठन को चुनाव आयोग द्वारा पूरा किया जा चुका है। अब इस पर दो-तीन दिनों के अंदर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किया जाना है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद पुनर्गठन के बाद की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्रों के हुए पुनर्गठन के आधार पर ग्राम-पंचायतों, ब्लॉक, सर्किलों आदि को भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे ठीक करने में कम से कम दो महीने का समय अवश्य लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद पुनर्गठन के बाद की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी।