Logo
Header
img

गुजरात में दो चरणों में 01 और 05 दिसंबर को मतदान

नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। यहां दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को मतदान होगा और 08 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के साथ नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडे के साथ यहां प्रेसवार्ता में चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में गुजरात के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 05 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 14 नवंबर तक कर सकते हैं। नामांकन की जांच 15 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 17 नवंबर रहेगी। इस चरण के लिए मतदान 01 दिसंबर गुरुवार को होगा। दूसरे चरण में मध्य गुजरात 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 17 नवंबर तक कर सकते हैं। नामांकन की जांच 18 नवंबर को होगी। नाम वापसी की तिथि 21 नवंबर रहेगी। इस चरण के लिए मतदान 05 दिसंबर सोमवार को होगा। उन्होंने बताया कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटें हैं। इसमें 17 अनुसूचित जाति और 23 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।
Top