उपनेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि खनन कार्य निजी हाथों में दिया जा रहा है। अगर सरकार इस रोका नहीं तो कांग्रेस बाध्य होकर आंदोलन की राह पकड़ेगी।
सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पत्रकारों की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पहले राज्य के युवाओं का रोजगार बेचा और अब राज्य की भाजपा सरकार की निगाहें अब जल, जंगल, जमीन बेचने पर टिकी है। खनन को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी हो चुकी है। जिस खनन को लेकर प्रदेश के लाखों लोगों के परिवारों का भरण पोषण होता है, अब उसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है।उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खनन पॉलिसी को इस तरह बनाया गया है कि उत्तराखंड के लोग स्वतः बाहर हो जाएंगे। जिससे बाहर के व्यापारियों को खनन पट्टे आसानी से मिल जाएंगे। इससे जीएमवीएन और केएमवीएन का काम निजी हाथों में जाएगा जो एक सोची समझी साजिश है।
सरकार की ओर से पूरे राज्य में खनन के मुख्य क्षेत्र हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल की प्रमुख नदियों को निजी हाथों में देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे स्थानीय खनन से जुड़े लोगों को आर्थिक संकट का सामना पड़ेगा।
सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी जी ,डॉ जसविंद गोगी महानगर अध्यक्ष ,मनोज कुकरेती महासचिव ,शीशपाल बिष्ट प्रदेश प्रवक्ता , सूरज नेगी प्रदेश प्रवक्ता, संदीप चमोली प्रदेश प्रवक्ता मौजूद रहे।