समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा कांवड़ यात्रा पर दिये गये बयान की भारतीय जनता पार्टी ने आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर बारी-बारी से बयान देकर साम्प्रदायिक सदभाव को खतरे में डालने की चेष्टा कर रही है। इसके लिए पवित्र सावन मास में कांवड़ यात्रा में कैसे विध्न डाला जा सके, इसके लिए पहले सपा नेता कांवड़ियों को हिंसक कहते हैं। एस टी हसन उनकी तुलना आतंकियो से करते हैं और अब रविदास मेहरोत्रा, यह सपा के सिलसिलेवार बयान सपा अध्यक्ष अखिलेश के निर्देश पर दिये जा रहे हैं।
राकेश त्रिपाठी ने कहा कि इसके पीछे इंडी गठबंधन खड़ा है। यह चाहते हैं कि साम्प्रदायिक सदभाव बिगड़े। हिन्दुओं के त्याेहारों में बाधाएं पड़ें और इससे मजहबी गोलबंदी होगी, वोट बैंक का निर्माण होगा लेकिन यह कोशिश बहुत महंगी पड़ेगी।