चतरा, 8 फ़रवरी (हि.स.)। टंडवा के चर्चित विशुन साव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आपसी रंजिश में की गई हत्या को उग्रवादी कांड का रूप दिया गया था। पुलिस ने मामले में टीपीसी के नक्सलियाें के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था।
विशुन साव ब्लाईंड मर्डर केस मामले में चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित स्पेशल एसआईटी की टीम ने एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन किया है। इस मामले में लेम्बुआ गांव निवासी रोहित साव ही मास्टरमाइंड निकला। आपसी रंजिश में रोहित ने ही समाजसेवी बिशुन साव के हत्या की साजिश रची थी। लेंबुआ निवासी विशुन साव को नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने अगवा कर जंगल ले जाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। अपराधी उसकी मां को एक पेड़ में बाध दिया था। पूरे घटनाक्रम को नक्सली गतिविधियों का रूप दिया गया था। इसी मामले में एसपी ने स्पेशल एसआईटी टीम का गठन किया था। एसपी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में रोहित साव के अलावे चतरा के बधार निवासी राजू और दीपक को भी गिरफ्तार किया गया है।