Logo
Header
img

प्रधानमंत्री आज सफेद शरों की धरती रीवा में

रीवा (मप्र), 24 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) विंध्य क्षेत्र के रीवा पहुंच रहे हैं। रीवा सारी दुनिया में सफेद शेरों की धरती के रूप में विख्यात है। प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11ः30 बजे एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे। वो देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.11 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपये लागत की पांच बड़ी समूह जलप्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ करेंगे।
Top