Logo
Header
img

प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में SMSIMSR का किया उद्घाटन

चिक्कबल्लापुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एसएमएसआईएमएसआर) का उद्घाटन किया। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। यह संस्थान श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस द्वारा चिक्कबल्लापुर के मुद्देनहल्ली में सत्य साई ग्राम में स्थापित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित यह संस्थान सभी को पूरी तरह से निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। यह संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से अपना कामकाज शुरू कर देगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने चिक्कबल्लापुर में महान अभियन्ता एवं राजनयिक सर एम विश्वेश्वरैया की समाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
Top