नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के स्थापना दिवस पर उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “एनडीआरएफ को स्थापना दिवस की बधाई। वे सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में लोगों की सहायता करने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। उनकी बहादुरी सराहनीय है। भारत आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने के लिए कई प्रयास कर रहा है, जिसमें आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे का निर्माण भी शामिल है।”