Logo
Header
img

एनडीआरएफ की टीम लेकर एक और विमान तुर्किए रवाना

नई दिल्ली, 9 फरवरी (हि.स.)। तुर्किए में आए भयंकर भूकंप से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया है। बुधवार देर रात भारतीय वायु सेना का सी17 ग्लोबमास्टर विमान से एक और टीम तुर्किए के लिए रवाना की गई। चिकित्सा, राशन, राहत उपकरणों और एनडीआरएफ के जवानों को रवाना करने के लिए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पहुंचें। यहां केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबंधित अधिकारियों को तुर्किए में भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि तुर्की में भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत ने वहां एक अस्पताल भी खोला है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और आवश्यक उपकरण भी भेजे जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप पाया था। कई भूकंप झटकों से तुर्किए और सीरिया में भारी तबाही हुई है। दाेनों देशाें में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।
Top