Logo
Header
img

37 तीर्थयात्रियों का जत्था आज शाम रवाना होगा पाकिस्तान

देहरादून, 19 जून (हि. स.)। पाकिस्तान में गुरुधामों की तीर्थ यात्रा के लिए 37 लोगों का जत्था सोमवार शाम 6:45 बजे लाहौरी एक्सप्रेस देहरादून से रवाना होगा। जत्थेदार रंजीत सिंह ने बताया कि यह ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी। लाहौरी एक्सप्रेस मंगलवार को प्रातः अमृतसर पहुंचेगी। यह जत्था वहां से वाया वाघा बॉर्डर सड़क के रास्ते लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब, जन्म स्थान,गुरुद्वारा गुरु नानक देव, नकनकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब ( हशन अब्दाल) , गुरुद्वारा करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब आदि के दर्शन करते हुए 30 जून को वापस स्वदेश लौटेगा । सभी तीर्थयात्री एक जुलाई को देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे पहुंचेंगे । उन्होंने बताया कि 37 तीर्थयात्रियों का का वीजा अभी तक लगा है। पांच का बाकी है। इनका भी शाम तक वीजा लगने की उम्मीद है। कुल 42 तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान गुरुद्वारों की तीर्थयात्रा के लिए आवेदन किया था। इन तीर्थयात्रियों में प्रमुख हैं- जसबीर सिंह प्रेमनगर, रंजीत सिंह, नेहरू कॉलोनी, मनजीत सिंह मोदी, जतिंदर कौर,किरन कौर और कविता कलसी ।
Top