Logo
Header
img

कांग्रेस से हो रहा लोगों में विश्वास ख़त्म : कैंथोला

देहरादून, 31 दिसम्बर(हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शनिवार को कांग्रेस के बयानवीरों पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आदेशों की जांच किए बिना ही मनगढ़ंत बयान जारी कर देते हैं। कांग्रेस के सभी नेताओं को झूठ व भ्रामक प्रचार करने की आदत सी हो गई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि कांग्रेस के नेता रावत ने भी कुछ समय पूर्व एक फर्जी सूचना अपनी फेसबुक से डाली व फिर अगली सुबह हटा दी व लिखा कि तथ्यों के साथ फिर आऊंगा लेकिन आज तक वापस नही आये, ऐसे ही उनका अनुसरण उनके पार्टी के अन्य नेतागण भी मीडिया व सोशल मीडिया में अपनी दुकानदारी बनाये रखने के लिए फर्जी बयान देते रहते हैं, जिसके चलते आज कांग्रेस से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम की एफएल 6, 7 और एफएल 5 को यदि कांग्रेस के नेताओं ने पढ़ लिया होता तो शायद इस तरीके के बयान जारी नहीं करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानकारी जुटाने से ज्यादा मीडिया में बने रहने का ज्यादा शौक है जबकि एफएल 6,7 खोले जाने की मंजूरी शासन द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि एफएल 6,7 के अंतर्गत सभी बार,क्लब और होटल आते हैं जबकि अन्य को पूर्व की भांति समयावधि में खोलने और बन्द करने के आदेश पूर्ववत हैं।
Top