Logo
Header
img

कोटा के सिनेमाघर में पठान मूवी से वंचित दर्शकों ने किया हंगामा

कोटा, 27 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर बहुचर्चित हिंदी फिल्म ‘पठान’ देखने पहुंचे सैकड़ों युवा दर्शकों ने नटराज सिनेमाघर में हंगामा खडा कर दिया। हुआ यूं कि गणतंत्र दिवस को अवकाश होने से बडी संख्या में दर्शक पठान मूवी देखना चाहते थे, जिसके लिये सिनेमाघर में निर्धारित सीट संख्या से ज्यादा टिकट बेच दिये गये। शाम को जैसे ही फिल्म का शो प्रारंभ हुआ, प्रवेश द्वार बंद कर दिये गये, जिससे बाहर खडे़ दर्शकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने बाहर खडे होकर कैंटीन में भी हंगामा किया, जिससे स्टाफ कर्मचारी बाहर निकल गये, भीड ने केंटीन में खाद्य सामग्री बिखेर और लूट कर उत्पात मचाया। कुछ समय बाद सिनेमाघर के प्रबंधकों ने मूवी देखने से वंचित रहे दर्शकों से बातचीत कर उन्हें टिकट के पैसे लौटा दिये, जिससे बाद में शांति रही। सूत्रों ने बताया कि पठान मूवी के आपत्तिजनक दृश्यों का देशभर मे खुलकर विरोध होने के बाद युवा दर्शकों में इसे देखने की जिज्ञासा इसलिये बढ गई कि इसे प्रतिबंधित किया जा सकता है। आवश्यकता से अधिक भीड हो जाने से सिनेमाघर में हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। सामान्यतः खाली रहने वाले सिनेमाघर में पठान मूवी ने भूचाल पैदा कर दिया।
Top