कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने किया ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा लगाई गई विभाजन विभीषिका स्मृति एवं विकास प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री ने अपने प्रोणात्सर्ग करने वाले लोगों की याद में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कहा कि भारत का विभाजन एक दर्दनाक मंजर था। अखंड भारत के बंटवारे को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान एमएलसी विनीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) इं. राम लौटन बिंद, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुंदर केशरी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।