Logo
Header
img

जबलपुरः पुस्तक मेला में चौथे दिन भी बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावक और नागरिक

निजी स्कूलों की मनमानी से राहत दिलाने शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले में शनिवार को चौथे दिन भी स्कूली बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में पहुंचे और रियायती दर पर कॉपी-किताबें, यूनिफॉर्म एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री क्रय की। दस अप्रैल से चौदह अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे मेले में चौथे दिन भी स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तथा कलाकारों ने स्वीप की गतिविधियों के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। पुस्तक एवं मतदाता जागरूकता मेले में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा आयोजित विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत गुरु रामदास खालसा एवं ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक में नागरिकों को किसी भी प्रकार के प्रलोभनों में फंसे बिना निष्पक्ष रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। पुस्तक मेले में नाट्य लोक संस्था के जानकी बैंड ऑफ वुमन के कलाकारों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न संगीतमय गीतों एवं कविताओं की प्रस्तुतियां दी गईं। पुस्तक मेले में निर्वाचन जागरूकता क्लब की म्यूजिक आइकॉन रत्निका श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत “उठो चलो साथी अब हम मतदान करेंगे” गीत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा। रत्निका ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी नागरिकों से 19 अप्रैल को मतदान दिवस पर अवश्य रूप से मतदान करने की अपील की। साथ ही अनेक सदाबहार गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से मेले में शैक्षणिक सामग्रियां खरीदने आए बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल द्वारा पांच दिवसीय पुस्तक मेले में गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले स्कूल एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा कलाकारों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुस्तक मेले में कॉपी, किताबें एवं अन्य शैक्षणिक सामग्रियां खरीदने आए बच्चों और उनके अभिभावकों ने स्वीप सेल द्वारा लगाए गए सेल्फी स्टैंड में फोटो खिंचवाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
Top