Logo
Header
img

पाकिस्तानी ड्रोन ने तरनतारन में की घुसपैठ

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान की तरफ से एकबार फिर ड्रोन घुसपैठ की गई है। बीएसएफ ने फायरिंग करके पाकिस्तानी ड्रोन को वापस भगा दिया। जानकारी के अनुसार तरनतारन की बीओपी हरभजन सिंह पर गुरुवार आधी रात के बाद तकरीबन एक बजे ड्रोन की मूवमेंट देखने को मिली। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन को देखने के लिए चार रोशनी बम भी दागे गए। बीएसएफ की तरफ से करीब बीस मिनट तक कुल 34 राउंड फायर किए गए। जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान सीमा की तरफ लौट गया। घटना के बाद शुक्रवार सुबह बीएसएफ की तरफ से तरनतारन के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
Top