Logo
Header
img

कर्नाटक में जैनाचार्य की निर्मम हत्या से जैन समुदाय में आक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी  कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिकोड़ी में जैनाचार्य काम कुमार नंदी की निर्मम हत्या को लेकर श्रीपारसनाथ दिगम्बर जैन सभा की ओर से जैन समुदाय के लोगों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की।

जैन सभा के प्रबंधक संजीव कुमार जैन ने कहा, मीरजापुर सकल जैन समाज मांग करता है कि आचार्य की निर्मम हत्या करने वाले आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। साथ ही सभी दोषियों को सजा मिले। प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। विहार के समय साधुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

इस दौरान दीपचंद्र जैन, प्रियंका जैन, विक्रम जैन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए अन्यथा जैन समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।


Top