अम्बाला, 14 नवम्बर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम सुधारगृह, अम्बाला पहुचीं जहां बाल दिवस के उपलक्ष मे ज्युविनायलों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत,अम्बाला, रोहित गुप्ता, रोटरी क्लब, अम्बाला व चाइल्डलाइन के सदस्यो के सौजन्य से किया। चाइल्डलाइन के सौजन्य से दोस्ती बैंड बाधकर व केक कटवाकर ज्युविनायलों के साथ बाल दिवस का शुभारम्भ किया गया। रोहित गुप्ता, रोटरी क्लब, अम्बाला ने ज्युविनायलों के लिए टै्रक सूट प्रदान किए व सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत,अम्बाला ने ज्युविनायलों को उनकी प्रतिभा के लिए मैडल प्रदान किए। ज्युविनायलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लिया। डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने प्रतिभाशाली ज्युविनायलों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए और शिक्षा व करियर के क्षेत्र मे हमेशा आगे बढते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुपरिंटेंडेंट, सुधारगृह, अम्बाला व जिला कार्यक्रम अधिकारी, अम्बाला भी उपस्थित थी। अजय शंकर तिवारी ने चाइल्डलाइन, अम्बाला के सौजन्य से सुधारगृह को सजाया व ज्युविनायलों को उनके अधिकारों से अवगत करवाया।
इसी कड़ी मे जिला ए डी आर मे एक असहाय बच्चे को रोटरी क्लब, अम्बाला के सौजन्य से टै्रक सूट प्रदान किया, उसे रिफ्रैशमेंट प्रदान की और उसके लिए रहने का इंतजाम भी किया। बाद दोपहर झुग्गी झोपड़ी इलाका, नजदीक टागरी, अम्बाला मे स्थित मां की पाठशाला मे पढने वाले बच्चों को सुश्री बिम्पी रेखी, गुरू की रहमत,अम्बाला के सौजन्य से 10 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए। सुश्री सुमनदीप, पैनल अधिवक्ता ने बच्चों को नलसा की स्कीमों से अवगत करवाया व सुश्री पुनम सांगवान, अवयेरनेंस वैलफेयर सोसाइटी, अम्बाला के सौजन्य से टूथब्रश व पेस्ट इत्यादि प्रदान किए और डा0 कोमल शर्मा ने बच्चो को ओरल हाइजीन से अवगत करवाया।
डा0 सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन, माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है और इसी कड़ी मे आज राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय, अम्बाला मे बच्चों के लिए हैल्थ चैक अप का आयोजन किया गया व सतनाम नागपाल, पी एल वी ने बच्चों मे फल वितरित किए।