कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार ने शिक्षा से विमुख हो चुके छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई पहल की है। उप्र राज्य मुक्त विद्यालय परिषद प्रयागराज के सचिव ने दूरस्थ शिक्षा में कानपुर के सभी बोर्डों के उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में केन्द्र स्थापित करने के लिए अपील की है। यह जानकारी बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ फतेह बहादुर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर में संचालित सभी बोर्डाें के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यपकों अवगत है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद के सचिव ने दूरस्थ शिक्षा में उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के समस्त कार्यक्रमों शुरू करने के लिए जिले के समस्त बोर्डाें द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में उप्र राज्य मुक्त विद्यालय परिषद का अध्ययन केन्द्र स्थापित करने की अपेक्षा की गयी है। जिससे राज्य में किसी भी स्तर से कोई भी छात्र एवं छात्रा शिक्षा से वंचित न रह जाये।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि शिक्षा से विमुख हो चुके छात्र एवं छात्राओं को अध्ययन केन्द्र के द्वारा शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि में उप्र राज्य मुक्त विद्यालय प्रयागराज परिषद के सचिव ने अपील के मुताबिक अपने-अपने विद्यालय में उप्र राज्य मुक्त विद्यालय परिषद, प्रयागराज (वेबसाइट upsosb.ac.in) का अध्ययन केन्द्र में स्थापित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।