किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में आने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान कराया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ जनपद में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्ता उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर निगरानी रखने तथा किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उनके कार्यालय कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाता है। कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 7839882551 हैं। कन्ट्रोल रूम में किसानों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को सुनने और निस्तारित कराने के लिए वरिष्ठ प्रावैधिक सहायक ओमपाल सिंह को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है। उनकी सहायता के लिए कनिष्ठ सहायक अमित कुमार भी तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाएगा और क्षेत्र में तैनात मोबाइल टीम को सम्बन्धित प्रतिष्ठान पर भेजकर जॉंच कराई जाएगी। शिकायत कंट्रोल रूम सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा।
उन्होंने बताया कि मेरठ जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। किसान अधिकृत निजी अथवा सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों से उर्वरकों की बोरी पर अंकित दरों पर ही उर्वरकों की खरीद करें। इसके लिए किसान अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं और आधार कार्ड से ही उर्वरक खरीदें। इसके साथ ही पीओएस मशीन से निकलने वाली पर्ची अवश्य लें। यह भी ध्यान रखें कि जितना उर्वरक उनके द्वारा खरीदा गया है, उतने ही उर्वरक की पीओएस पर्ची उपलब्ध करायी गयी है अथवा नहीं।