सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, आक्रोशितों ने डंपर फूंका
कछार (असम), 2 जनवरी (हि.स.)। कछार जिले के उधरबांधा महासड़क पर बीती रात तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुहेल अहमद के रूप में हुई है। दुर्घटना को लेकर बीती रात उत्तेजित भीड़ ने दुर्घटना का कारण बने डंपर को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि घटना बीती मध्य रात्रि डेढ़ बजे के आसपास उदारबंद के पांच माइल इलाके में हुई। सुहेल अहमद अपनी स्विफ्ट कार से घर जा रहा था। पांच माइल के इलाके में पहुंचने के बाद, विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से मिट्टी लेकर आ रहे एक डंपर अनियंत्रित होकर सुहेल के वाहन से टकरा गया।
हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर आए और सुहेल को गंभीर हालत में सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल पहुंचाया लेकिन सुहेल की रास्ते में ही मौत हो गई। सुहेल की मौत के बाद स्थानीय लाेग उत्तेजित हो गए और आक्रोशित लोगों ने डंपर में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी। डंपर सड़क पर जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नुमाल महतो भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गुस्साए लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से मिट्टी की ढुलाई करने वाले वालों के चलते इलाके में आएदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया।