अमेरिका: टेक्सास में हुई गोलीबारी में एक की मौत, तीन घायल
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के टेक्सास शॉपिंग मॉल के ईएल पासो में हुई गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस प्रवक्ता रॉबर्ट गोमेज के मुताबिक घटना के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस एक दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रही है। गोलीबारी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।