Logo
Header
img

सोनारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

चराइदेव (असम), 14 मई (हि.स.)। चराईदेव जिला मुख्यालय शहर सोनारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोनारी के लोंगपटिया इलाके की बतायी गयी है। मृतक की पहचान क्विंटल राजकोंवर (कैलाश) के रूप में हुई है। मृत युवक का घर लकुवा कोंवर गांव में है।

 पुलिस सूत्रों ने आज (रविवार) बताया है कि तीन दिन पहले लोंगपटिया इलाके में आयोजित एक शादी में वह कैटरिंग पार्टी में कुक का काम करने आया था। मृतक युवक का शव आज सुबह रेलवे ट्रैक पर देखा गया और स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही इस संबंध में एक प्रातमिकी दर्ज कर लिया है।
Top