Logo
Header
img

सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर 9 अगस्त को किसान सभा समाहरणालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी

बिहार राज्य किसान सभा अंचल कौंसिल सोनबरसा राज प्रखंड की बैठक जलसीमा में किसान नेता बद्री नारायण मंडल के दरवाजे पर सम्पन्न हुई। किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव की अध्यक्षता तथा किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद सुमन के संचालन में चले बैठक को संबोधित करकिसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा देश का किसान केंद्र सरकार की गलत कृषि नीति के चलते आत्महत्या पर मजबूर हैं। सरकार किसानों को फसल की लागत का दुगुना दाम देने के वायदे के बजाय न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी भी देने को तैयार नहीं है। खेती के उपक्रम, रसायनिक खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं से सब्सिडी को धीरे-धीरे खत्म कर तमाम चीजें के दामों में बढ़ोतरी कर कृषि प्रधान देश के किसानों को मारना चाहती है। किसानों को खेती घटा का सौदा हो गया। जिसके चलते किसानों का खेती से मोह भंग हो रहा है। भारत की सरकार किसानों के साथ सौतेला का व्यवहार कर रही है।

बिहार सरकार भी कृषि रोड मैप की बात और खेती की उन्नति की बात तो करती है परन्तु धरातल पर कुछ देखने को नहीं मिलता है।हर खेत बिजली पहुंचाने की योजना ढ़ाक के तीन पात साबित हो गया। केन्द्र एवं राज्य दोनों ही सरकारें किसानों की अनदेखी तो कर ही रही है ऊपर से प्रकृति भी अन्नदाता किसान से नाराज़ है। बारिश होने के आशा में किसान बराबर आसमान को देखते निराश हो कर अपने को असहाय महसूस कर रहे है। डीजल पम्प सेट से पटवन कर जो किसान धन रोपनी किये भी वह भी सूख व जल रहा है। किसानों को जीने का एकमात्र साधन खेती का यह हाल देख कलेजा फट रहा है और किसानों की दुहाई देने वाली सरकारें हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है।

प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने सरकार से मांग किया कि बिहार को अभिलंब सुखाड़ ग्रस्त एवं अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर प्रति एकड़ 50000 रुपए किसानों को मुआवजा दिया जाए।अगली रबी की खेती हेतु समय पूर्व ही किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। नहीं तो किसान सभा किसानों को गोलबंद कर 09 अगस्त क्रांति दिवस के दिन सहरसा जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन एवं घेराव करेगी। बैठक में 09 अगस्त को समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन एवं घेराव को सफल बनाने हेतु पंचायत वार बैठक व तैयारी समिति का गठन कर बड़ी संख्या में किसानों से रैली में शामिल होने की अपील किया गया।

Top