भाजपा प्रभारी ओम माथुर अपने छह दिवसीय प्रवास छत्तीसगढ़ पर
रायपुर, 24 अप्रैल निर्धारित दौरे के अनुसार आज सोमवार से छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर अपने छह दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में रहेंगे। उनके साथ प्रदेश भाजपा सह प्रभारी नितिन नबीन भी आ रहे हैं।
दोनों नेता अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक लेंगे। माथुर दुर्ग और बस्तर संभाग की बैठक लेंगे। वह बस्तर में स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे। यहां आदिवासियों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं नितिन नबीन सरायपाली और बसना में बैठक लेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी माथुर इसके पहले रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की बैठक ले चुके हैं।