ब्रह्मपुत्र पार करते हुए डूबा एक बुजुर्ग
धुबड़ी (असम), 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बिलासीपारा के सुवापाटा 3 नंबर ब्लॉक गांव में दर्दनाक घटना घटी। पुलिस ने आज बताया कि ब्रह्मपुत्र नद में कल एक बूढ़ा आदमी डूब गया।
व्यक्ति की पहचान शाहजहां अली के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब व्यक्ति ब्रह्मपुत्र नद को तैरकर पार करने की कोशिश कर रहा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका है।