भिवानी, 08 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभग डेढ़ लाख कर्मचारियों को विभागीय लापरवाही से तीन महीने से वेतन में देरी होने पर स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा-सलाह ने कड़ा एतराज जताया है। वेतन में देरी होने की वजह से कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सलाह के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शर्मा व जिला भिवानी प्रधान राजबीर धारेडू ने कहा कि निदेशालय द्वारा जनवरी मास का भी ई-पोस्ट पर वित्त विभाग को डाटा नहीं भेजा, जिससे लाखों कर्मियों को वेतन अभी तक नहीं मिला है। ई पोस्ट पर शिक्षा निदेशालय द्वारा दिसंबर माह का डाटा भी समय पर नहीं भेजा गया था। इसके चलते हुए कमिर्यों को महीने के अंतिम सप्ताह तक वेतन प्राप्त हुआ था। निदेशालय ने जनवरी माह का डाटा समय पर ई-पोस्ट पर वित्त विभाग को भेजने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके निदेशालय द्वारा समय पर डाटा नहीं भेजा गया।
सलाह पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा निदेशालय की देरी या लापरवाही का खामियाजा लाखों शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है, जबकि इसके लिए सीधे तौर पर शिक्षा निदेशालय जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि ई पोस्ट पर डाटा नहीं भेजने के बारे में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ना कि लाखों कर्मियों का वेतन रोका जाए। एसोएिशन ने कहा कि शिक्षा निदेशालय तत्काल वित्त विभाग को ई पोस्ट पर डाटा भेजे जिससे कर्मियों को वेतन प्राप्त हो। साथ ही निदेशालय यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में वित्त विभाग को ई पोस्ट के माध्यम से समय पर डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। यदि भविष्य में ऐसा होता है तो शिक्षा विभाग कर्मचारियों का वेतन रोकने की अपेक्षा ई-पोस्ट पर डाटा भेजने से संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पदाधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर जल्द ही सलाह का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलेगा और शिक्षकों के वेतन में देरी सहित शिक्षक वर्ग की अन्य मांगों से अवगत कराएगा।