Logo
Header
img

इंटर आईआईएचटी स्पोर्टस मीट 2023 का समापन

भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर, कार्यालय विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर का चार दिवसीय इंटर आईआईएचटी स्पोर्टस मीट 2023 का समापन आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई आई टी जोधपुर के प्रोफेसर शान्तनु चौधरी व विशिष्ट अतिथि आर. के. पुरोहित (अर्जुन अवार्डी) एस.के. सिंह रिजनल डायरेक्टर, सैन्ट्रल बैंक जोधपुर व अन्य आईआईएचटी के निदेशकों द्वारा समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

चर दिवसीय इंटर आईआईएचटी स्पोर्टस मीट 2023 समापन समारोह में अतिथियों द्वारा खो-खो, वॉलीबॉल, केरम, चैस, बेडमिटंन, टेबल-टेनिस, किक्रेट, डिसकस थ्रो, शोर्ट-पुट, लम्बी कुद, रेस विजेताओं व उपविजताओं को प्रमाण पत्र व शिल्ड वितरण किया गया।

अन्त में डॉ शिवज्ञानम केजे, निदेशक आई आई एच टी, जोधपुर द्वारा राष्ट्रीय स्तर के 04 दिवसीय इंटर आईआईएचटी स्पोर्टस मीट 2023 में देशभर के आईआईएचटी सेलम, वाराणासी, गड़क, फुलिया, गुवाहटी, बारगढ़, चांपा के संस्था प्रधानों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व फिर से संस्थान को ऐसे आयोजन मिलने की आशा जतायी।



Top