उपमुख्यमंत्री ने प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत व एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गवर्मेंट पॉलीटेक्निक मंडी आदमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उसके उल्लेखनीय कार्यों के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भव्य समारोह में जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान, समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित उपायुक्त उत्तम सिंह, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया व अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा व प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत को प्रदान किया।
संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में विद्याार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ आसपास के सभी क्षेत्रों में पौधारोपण, रक्तदान, नशा मुक्ति जागरूकता, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पोलियो टीकाकरण, कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर जन जागरण के साथ साथ भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा सर्वेक्षण व चुनावों में स्वयंसेवकों की अहम भागीदारी रहती है। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने इस सम्मान को एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह उनकी सतत मेहनत का परिणाम है। प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने टीम की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्रों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।