रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले जमीन कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का लापता होने के पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।
थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि नवीन कुमार मिश्रा की तलाश की जा रही है । अब तक कांठी टांड़ और तिलता चौक के बीच विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया है। पुलिस मामले में टेक्निकल सेल की मदद ले रही है।
नवीन कुमार मिश्रा ने बीते 31 अगस्त को अपने बेटे के मोबाइल फोन पर लोकेशन भेजा था। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। नवीन के परिजनों ने रातू थाना क्षेत्र के ललित ग्राम निवासी सोमनाथ पांडे पर अपहरण का आरोप लगाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सोमनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सोमनाथ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नवीन को तिलता चौक के समीप कार से उतार कर चला गया था। इस दौरान नवीन अपना मोबाइल उसकी कार में भूल गया था। हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।
वहीं दूसरी ओर नवीन मिश्रा की पत्नी साधना पाठक ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि उनके पति (नवीन) 31 अगस्त को दिन के तीन बजे घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है।