Logo
Header
img

नारनौल: सरकार प्रत्येक नागरिक को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने को प्रतिबद्ध: आरती सिंह राव

हरियाणा सरकार प्रत्येक नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देने को प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को कनीना के उप मंडल स्तरीय नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के बाद मरीजों के साथ आए नागरिकों से बातचीत कर रही थी। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करने के दौरान मरीज से उनका हाल-चाल पूछा।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं होनी चाहिए। अगर किसी सुविधा की कमी है तो उन्हें तुरंत प्रभाव से जानकारी में लाया जाए ताकि जल्द से जल्द उसे पूरा किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने जननी सुरक्षा योजना और जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं के प्रसव से संबंधित सभी खर्च सरकार वहन करती है। इसमें अस्पताल में ठहरने का खर्च, आवश्यक दवाएं, भोजन और रक्त की आवश्यकता होने पर निःशुल्क रक्त भी शामिल है। मां और बच्चे को अस्पताल लाने-ले जाने का खर्च भी सरकार उठाती है। इस मौके पर सीएमओ डॉ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Top