Logo
Header
img

नारनौलः सीईटी परीक्षार्थियों की सुरक्षा व आवागमन को लेकर प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को जिला महेंद्रगढ़ में शांतिपूर्ण व नकलरहित करवाने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने गुरूवार को लघु सचिवालय में सेंटर सुपरवाइजर व अधिकारियों की बैठक ली। जिला महेंद्रगढ़ में हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर तथा रोहतक के परीक्षार्थी आएंगे।

डीसी ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 41 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर प्रति शिफ्ट लगभग 20500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दोनों दिन कुल चार शिफ्ट होंगी। इन सभी परीक्षार्थियों की सुरक्षा व आवागमन की व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने बताया कि इस बार राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। यह सेवाएं पूरी तरह से फ्री रहेगी। जिला में कुल 633 बसों की व्यवस्था की गई है। जिला महेंद्रगढ़ में हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर तथा रोहतक के परीक्षार्थी आएंगे। इनके लिए नारनौल तक बसों की व्यवस्था की गई है। जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा महेंद्रगढ़, सतनाली तथा कनीना केंद्रों पर होनी है, उन्हें महेंद्रगढ़ उतार कर सटल बसों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।

रोडवेज के महाप्रबंधक नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि 21 व 22 अक्टूबर को सीईटी परीक्षा के लिए जिन अब अभ्यर्थियों का प्रातः कालीन सत्र में पेपर है उनके लिए नारनौल बस स्टैंड से सोनीपत के लिए सुबह 2.30 बजे, गुरुग्राम के लिए 4.30 बजे, फरीदाबाद के लिए 3.00 बजे, रेवाड़ी के लिए 5.30 बजे व हिसार के लिए 3.00 बजे बसें जाएंगी। इसी प्रकार जिन अभ्यर्थियों का सांयकालीन सत्र में पेपर है उनके लिए नारनौल बस स्टैंड से सोनीपत के लिए सुबह 7.00 बजे, गुरुग्राम के लिए 9.00 बजे, फरीदाबाद के लिए 7.00 बजे, रेवाड़ी के लिए 10.00 बजे व हिसार के लिए 7.00 बजे बस जाएंगी।


Top