Logo
Header
img

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में नये आयाम स्थापित किये जा

सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हरियाणा में नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। हरियाणा प्रगति की राह पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। पूर्व की सरकारों में प्रति व्यक्ति आय 137770 रूपये होती थी जोकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज बढक़र 296000 रूपये हो गई है। प्रवीण अत्रे सोमवार को मीडिया सेंटर अम्बाला शहर में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। यहां पंहुचने पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने उनका स्वागत कर कार्यालय से सम्बन्धित एवं पत्रकारों से सम्बन्धित जानकारी उन्हें दी। मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग के लिये कार्य किये जा रहे हैं। पत्रकार जगत के लिये भी योजनाएं क्रियान्वित की हुई है। हाल ही में पत्रकारों की मासिक पेंशन में बढ़ौतरी की गई है और जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर उन्हें भी चिकित्सा सम्बन्ध कैशलेस सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता कार्य काफी गंभीर होता है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार उनके हित के लिये कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों में पत्रकारों के हित के लिये कोई कार्य नहीं किया गया। मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने इस मौके पर यह भी बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद से विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा का शुभारम्भ किया था। यह जनसंवाद यात्रा हरियाणा के 6200 गांवों के साथ-साथ 3000 वार्डों को कवर करते हुए आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि भारत विकासशील देशों की श्रेणी में आता है, हमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे मिलकर पूरा करना है। इस कार्य में आमजन के साथ-साथ मीडिया की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित के लिये अनेकों योजनाएं एवं सेवाएं चलाई हुई है, जिन्हें धरातल पर लागू करके उनका लाभ योग्य व्यक्ति का उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि वर्तमान सरकार गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति की सरकार है, अंतिम छोर में खड़े योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में भाई-भतीजावाद, नौकरियों में भेदभाव होता था। वर्तमान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सत्ता संभालते ही इस व्यवस्था पर चोट लगाई। आज प्रदेश में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। नौकरी के नाम पर जो भ्रष्टाचार होता था, उस पर भी लगाम कसी गई है। पूर्व की सरकारों में दस सालों में 86 हजार नौकरियां दी गई थी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में 1.20 लाख नौकरियां दी गई है, अभी एक वर्ष बाकी है और इस वर्ष 40 से 50 हजार के बीच नौकरियां दी जाएंगी यानि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोगुनी नौकरियां युवाओं को दी हैं। योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में स्थानान्त्रित होता है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांग पेंशन या अन्य कोई पेंशन की बात करें तो पहले इसके लिये आय सीमा 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष होती थी, इस सीमा को बढ़ाकर तीन लाख किया गया है और इसके होने से लगभग 10 लाख लाभार्थी पेंशन से जुड़े हैं। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा में लगभग 45 लाख लोग 357 योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से ले रहे हैं। बुढ़ापा सम्मान भत्ता के लिये अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जैसे ही प्रार्थी की आयु 60 वर्ष हो जाती है, उसकी पेंशन स्वंय ही लग जाती है। मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने यह भी कहा कि हरियाणा प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है और हरियाणा में किसानों को 54 योजनाओं का लाभ सीधा दिया जा रहा है। योजनाओं से समबन्धित जो भी राशि होती है, वह उनके खाते हुए जमा करवाई जाती है। हरियाणा ही एक ऐसा प्रदेश है,जिसमें किसानों को 12 फसलों पर एमएसपी का लाभ दिया जा रहा है, गन्ने का सर्वाधिक मूल्य भी हरियाणा में मिलता है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (मेलों) के माध्यम से एक लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है और उनमें से 50 हजार परिवारों को बैंकों से लोन दिलवाकर आत्मनर्भिर बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का काम किया गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। मीडिया सचिव ने इस मौके पर यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार वह हरियाणा के प्रत्येक जिला में जाकर पत्रकारों से रूबरू हो रहे हैं। पत्रकारों से रूबरू होने का मुख्य उद्देश्य यही है कि उनसे मिलकर यदि उनकी कोई व्यक्तिगत या सामूहिक समस्या है, उस बारे जाना जाए और पत्रकारों के हित के लिये जो योजनाएं चलाई गई है, यदि उसमें उनके कुछ सुझाव हैं तो उनसे लेकर उन पर उचित कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार ने प्रवीण अत्रे का मीडिया से रूबरू होने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ललित चौधरी के साथ-साथ जिला के विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े मीडियकर्मी मौजूद रहे।
Top