Logo
Header
img

उपचुनाव से पहले भारत से सटी नेपाल सीमा सील

काठमांडू, 22 अप्रैल नेपाल के दक्षिणी बारा जिले की भारत से लगती सीमा को बारा-2 निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर सील कर दिया गया। नेपाल का निर्वाचन आयोग प्रतिनिधि सभा की तीन सीट (तनहुन-1, चितवन-2 और बारा-2) के लिए उपचुनाव करा रहा है। बारा जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी सीमा नाका रविवार मध्य रात्रि तक बंद रहेंगे। साथ ही मतों की गिनती पूरी होने तक जिले में शराब की बिक्री और आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा शनिवार मध्य रात्रि से रविवार देरशाम सात बजे तक पोस्टल हाइवे पर आपातकालीन वाहनों को छोड़कर बाकी सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।
Top