Logo
Header
img

नौशाद ने कहा : पंचायत चुनाव में हार के डर से मुझे कैद किया

कोलकाता, 3 फरवरी (हि.स.)। पुलिस पर हमले के आरोप में गिरफ्तार भांगड़ से आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को उन्हें बारुईपुर कोर्ट में पेश किया गया। यहां मीडिया के कैमरों को देखकर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हार के डर से मुझे कैद रखा गया है। भांगड़ के हाथीशाला में तृणमूल के दफ्तर में तोड़फोड़, आगजनी और पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उन्हें आज बारुईपुर कोर्ट में पेश किया गया है। कोलकाता के लेदर कंपलेक्स थाने की पुलिस ने उन्हें एक बार फिर अपनी हिरासत में लेने की अर्जी दी गई। इसके पहले उन्हें एक फरवरी को धर्मतल्ला में पुलिस पर हमले के आरोप में कोर्ट में पेश कर पहले ही 15 फरवरी तक हिरासत में ले लिया गया था। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को धर्मतल्ला के वाई चैनल पर नौशाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करने गए थे। यहां पुलिस के साथ हाथापाई और पथराव हुआ जिसके बाद 19 समर्थकों के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है
Top