Logo
Header
img

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के पोस्टर विमोचन के साथ राष्ट्रीय हथकरघा सप्ताह का शुभारंभ

भारत सरकार का बुनकर सेवा केंद्र 9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 7 अगस्त को मनाएगा। इससे पूर्व केंद्र की ओर से “राष्ट्रीय हैंडलूम वीक” का आयोजन राजस्थान सरकार व अन्य फैशन डिजाइन संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में तीन से सात अगस्त तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। हैंडलूम वीक का शुभारंभ पत्र सूचना कार्यालय की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने विभिन्न संस्थानों द्वारा तैयार पोस्टर्स का विमोचन कर किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस हैंडलूम वीक में विभिन्न प्रांतों के पुरस्कार प्राप्त बुनकर अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इससे हथकरघा, वस्त्र और डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को भारत के श्रेष्ठ बुनकरों की कला कौशल को जानने का अवसर मिलेगा। इस सप्ताह में हथकरघा क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं के बीच हथकरघा के बारे में हुए नवाचार के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक तपन शर्मा ने बताया कि तीन से सात अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक जवाहर कला केंद्र में हथकरघा क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें ढाकाई जामदानी (बांग्लादेश से) साड़ी का लूम पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। बनारसी साड़ी, बंगाल जामदानी साड़ी, बालूचरी साड़ी, मुगा सिल्क सिल्क (असम), तंगालिया साड़ी, पटोला साड़ी, नागालैंड शॉल, घिचचा साड़ी, 52 बूटी साड़ी के साथ आँवा साड़ी, पट्टू साड़ी, गंगरोनी साड़ी, कोटा डोरिया साड़ी, पट्टू शॉल, दरी का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान हैंडलूम पर बनारसी साड़ी, कोटा डोरिया साड़ी, पट्टू, दरी, रिसाइकल्ड प्लास्टिक बैग, डेनिम, हैंडलूम जूट बैग, जामदानी साड़ी का लाइव डिस्प्ले होगा।

बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक तपन शर्मा ने कहा कि हर साल पूरे भारत में राष्ट्रीय स्तर पर सात अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग में नवीनतम प्रगति, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करना है। साथ ही इस उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों और हितधारकों को एक साथ लाना, विचारों का आदान-प्रदान करना और नए व्यावसायिक अवसरों का पता लगाना है। उन्होंने बताया कि जयपुर में बुनकर सेवा केंद्र कि ओर से आयोजित 'हथकरघा सप्ताह' के दौरान राज्य सरकार द्वारा क्रेता-विक्रेता बैठक, लाइव प्रदर्शनी, थीम पवेलियन, क्विज प्रतियोगिता, फैशन शो एवं कार्यशाला, सेमिनार आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान थीम पवेलियन के आयोजन की जिम्मेदारी भी बुनकर सेवा केन्द्र को सौंपी गई है।

शर्मा ने बताया कि हैंडलूम वीक के दौरान महानिदेशक केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान "पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक हथकरघा उत्पाद" की गैलेरी का उद्घाटन करेंगे, केंद्रीय ऊन बोर्ड जोधपुर द्वारा 'ऊन और हथकरघा के तालमेल' पर टॉक शो ,केंद्रीय रेशम बोर्ड जम्मू द्वारा "रेशम और हथकरघा के तालमेल" पर टॉक शो, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा "हथकरघा और प्राकृतिक रंगाई के तालमेल" पर सेमिनार, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा "हथकरघा क्षेत्र में कार्बन क्रेडिट योजना के कार्यान्वयन" पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई के सहयोग से बुनकर सेवा केंद्र "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और हैंडलूम" पर सेमिनार का आयोजन करेगा। स्काईलिंक इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग "हथकरघा और बांस के तालमेल" पर सत्र और फैशन वॉक का आयोजन करेगा, एपेक्स विश्वविद्यालय "पुनर्चक्रित प्लास्टिक और हथकरघा के तालमेल" पर सत्र और फैशन वॉक का आयोजन करेगा, मोदी विश्वविद्यालय "हथकरघा और प्राकृतिक रंगों के तालमेल" पर सत्र और फैशन वॉक का आयोजन करेगा, एलेन कॉलेज ऑफ डिज़ाइन "ऊन और हथकरघा के तालमेल" पर कार्यक्रम और 'पगड़ी और हथकरघा के तालमेल' पर फैशन वॉक का आयोजन करेगा। वनस्थली विद्यापीठ द्वारा 'कठपुतली और हथकरघा के तालमेल' पर सत्र का आयोजन किया जाएगा और आर्क कॉलेज ऑफ फैशन एंड डिजाइन हैंडलूम फर्नीचर लॉन्च करेंगे और ‘डेनिम और हैंडलूम के तालमेल’ पर एक सत्र और फैशन वॉक का आयोजन करेंगे। क्राफ्ट पोटली की ओर से 'फैशन का भविष्य' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।


Top