Logo
Header
img

नासिक हाइवे पर कंटेनर में लगी आग

मुंबई, 12 दिसंबर (हि.स.)। नासिक जिले में स्थित पाथर्डी फाटा के पास मुंबई नासिक हाइवे पर बीती रात एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। पुलिस के अनुसार रविवार को देर रात मुंबई से कंटेनर नासिक की ओर जा रहे कंटेनर में हाइवे पर ही पाथर्डी फाटा के पास अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही कंटेनर चालक ने तत्काल कंटेनर को सड़क के किनारे रोक दिया और क्लीनर के साथ कंटेनर के केबिन से बाहर निकल गए। इससे इस घटना में दोनों बच गए। हाइवे पर जलते कंटेनर की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझा दिया।
Top