Logo
Header
img

26 करोड़ में बनेगा सीमेंट कंक्रीट का नारनौल: धोलेड़ा रोडः अभय सिंह

नारनौल-धोलेड़ा रोड़ अब सीमेंट का बनाया जाएगा। काफी दिनों से परेशानी झेल रहे नागरिकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। सीमेंट कंक्रीट से 26 करोड़ में बनने वाले इस रोड के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दे दी है।बुधवार को नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने बताया कि नारनौल-धोलेड़ा सड़क को सीमेंट कंक्रीट से बनाने के प्रस्ताव को सरकार ने अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने इसका अनुमोदन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि धोलेड़ा बाईपास के निर्माण के लिए जिला खनन फंड से लगभग चार करोड़ रुपए की राशि पहले ही लोक निर्माण विभाग को जमा की जा चुकी है एवं इसकी टेंडर की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की नाज़ुक हालत को देखते हुए तथा इस पर उड़ने वाली धूल से दूषित वातावरण को बचाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद विभाग के अधिकारियों को विशेष मापदंड के अनुरूप सीमेंट कंक्रीट से बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा था। तदनुसार बाईपास के अतिरिक्त लगभग 15 किलोमीटर लंबे इस रोड के लिए 22 करोड़ रुपये का एस्टिमेट सरकार के पास अलग से भेजा गया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला उपायुक्त ने लगभग चार करोड़ रूपये की राशि धोलेड़ा बाईपास बनाने के लिए पहले ही जारी कर दी थी तथा शेष 15 किलोमीटर सड़क मार्ग की स्वीकृति सरकार के पास लंबित थी, जो अब अंतिम रूप से स्वीकृत की जा चुकी है।

Top