Logo
Header
img

मूसलाधार बारिश से फारबिसगंज शहर हुआ पानी-पानी, नप की तैयारी की खुली पोल

जिले के मुख्य शहरों में से एक फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय चंद घंटों के मूसलाधार बारिश में ही पानी पानी हो गया।जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया।मुख्य बाजार का इलाका सदर रोड,सुभाष चौक,जुम्मन चौक,मार्केटिंग यार्ड रोड,छुआपट्टी,रेफरल अस्पताल रोड आदि स्थानो पर सड़कों पर जल जमाव के कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण नाला से पानी का बहाव नहीं होने के कारण नाला का गंदा पानी सड़क और लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में प्रवेश कर गया।जिसके कारण घरों और दुकानों में घुसे नाले के गंदे जल को बाहर निकालने में लोगों को कड़ी मशक्कत करते देखा गया।मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की बरसात से पूर्व साफ सफाई और जल निकासी के किए जा रहे दावों की भी पोल पूरी तरह खुल गई।सबसे खराब हालत छुआपट्टी और पटेल चौक रेलवे गुमटी के पास निर्माणाधीन नाला के मलबे और मिट्टी के सड़क पर रहने के कारण फिसलन की स्थिति बनी रही,जिसके कारण पैदल आने जाने वाले लोगों को भी भारी मुश्किलातों का सामना करना पड़ा।   फारबिसगंज के मुख्य बाजार सदर रोड में पोस्टऑफिस चौक से स्टेशन चौक जाने वाले सड़क पर घुटना भर पानी का जमाव ने आमजनों को परेशान किया।पैदल जाने वाले राहगीर सहित वाहन चालकों को पानी से होकर गुजरने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं नाले से पानी का बहाव नहीं होने के कारण नाला के अंदर का कचड़ा सड़क पर पसर गया।हालांकि थोड़ी देर बाद सदर रोड में बने नवनिर्मित नाला से पानी की निकासी कराया गया,जिसके बाद सड़क पर पानी के स्तर में कमी आई।लेकिन इस बीच सड़क कचड़ों से पटा रहा।वहीं ली अकादमी हाई स्कूल रोड में नाला के लबालब भर जाने के कारण नाला का गंदा पानी ली अकादमी के मैदान में भर गया।इसके अलावे पूर्व में नगर परिषद की ओर से मैदान के बाहर कचड़े के फेंकने के कारण पानी के साथ पूरा कचड़ा भी फैल गया,जिससे खेलप्रेमियों में तीव्र आक्रोश है।नाला से कचड़ा नहीं निकाले जाने के कारण लोगों के घरों में नाला का गंदा पानी प्रवेश कर गया।इसी तरह बंगाली टोला और प्रोफेसर कॉलोनी में भी सड़क पर जल जमाव ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया।

बहरहाल दोपहर बाद बारिश थामने से लोगों ने राहत की सांस ली है।लेकिन नगर परिषद के हकीकत और दावों के बीच चंद घंटों की बारिश ने शहर में साफ सफाई और जल निकासी के दावों की कलई खोल कर रख दी।


Top