Logo
Header
img

मप्र के शहडोल में कोयला खान में चार युवकों की दम घुटने से मौत

शहडोल (मध्य प्रदेश), 27 जनवरी (हि.स.)। जिले में सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) अंतर्गत लगभग छह साल से बंद धनपुरी भूमिगत खदान (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर गुरुवार रात कोयला और कबाड़ चोरी करने की नियत से घुसे चार युवकों की मौत हो गई। आशंका है कि खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का दम घुट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रात को ही मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के रूप में हुई है। शव मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिए गए हैं।
Top