Logo
Header
img

पूर्व मंत्री स्व.डॉ अब्दुल गफूर की दूसरी पुण्यतिथि पर सांसद ने दी श्रद्धांजलि

सहरसा,28 जनवरी (हि.स.)। जिले के महिषी प्रखंड के बहोरवा गांव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. डॉ. अब्दुल गफूर की दूसरी पुण्यतिथि कार्यक्रम में शनिवार को सांसद दिनेशचंद्र यादव ने शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सांसद यादव ने कहा स्व. डॉ. अब्दुल गफूर साहेब महान शिक्षाविद के साथ कर्मठ, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ट पार्टी के वफादार सिपाही थे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई संभव नही है।हम सभी उन्हें याद कर शत शत नमन करते हैं। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,अनवार आलम,रेवती रमन सिंह, अब्दुर रज्जाक,मौलाना मोजिब रहमानी,दिनेश साह,देवेंद्र देव,अतहर आलम,कियामुल हक,गोहर अली,मो.नथुनी,मो. जावेद,अहमद अली,शमशाद आलम,डॉ. लुत्फुल्लाह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे
Top