Logo
Header
img

सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर ट्रेनों के ठहराव और विशेष मेमू ट्रेन के संचालन की मांग की

झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेल सुविधाओं के विस्तार व समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने झांसी और ललितपुर में जिस-जिस जगह ट्रेनों के ठहराव नहीं किये जा रहे हैं, उनके ठहराव तथा क्षेत्र की जनता के हित में एक विशेष मेमू ट्रेन के संचालन के सम्बंध में पत्र देकर मांग की। जिसको संज्ञान में लेते हुए रेल मंत्री ने यथाशीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के रीडेवलपमेंट की स्वीकृति तथा ललितपुर रेलवे स्टेशन के उच्चीकरण के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।


Top